आस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग पीड़ितों की मदद के लिए चैरिटी मैच खेलेंगे फेडरर, सेरेना और नडाल

Last Updated 09 Jan 2020 10:32:08 AM IST

आस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी के लिए बनाए रिलीफ फंड में योगदान देने के लिए स्टार टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर, सेरेना विलियम्स और राफेल नडाल 15 जनवरी को एक प्रदर्शनी मैच खेलेंगे।


यह मैच साल के पहले ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट आस्ट्रेलियन ओपन से पांच दिन पहले खेला जाएगा।

वहीं स्थानीय खिलाड़ी निक किर्जियोस, ग्रीस के युवा खिलाड़ी स्टीफानोस सितसिपास, जापान की महिला खिलाड़ी नाओमी ओसाका और चेक गणराज्य की कैरोलिना वोज्नियाकी भी कोर्ट पर उतरेंगी।

बीबीसी ने टेनिस आस्ट्रेलिया (टीए) के मुखिया क्रेग टिले के हवाले से लिखा है, "तकरीबन ढाई घंटे के लिए हम प्रदर्शनी मैच खेलेंगे, और साथ ही रिलीफ फंड में सहयोग देने के लिए एक समूह के तौर पर इकट्ठा होकर आएंगे।"

किर्जियोस इससे पहले ही कह चुके हैं कि वह आस्ट्रेलियन ओपन में जितने भी ऐस लगाएंगे, हर ऐस के लिए 200 डालर दान में देंगे।

आस्ट्रेलिया के जंगलों में इस समय लगी आग से 25 लोगों और हजारों जानवरों की जान जा चुकी है, जबकि तकरीबन 2,000 घर बर्बाद हो चुके हैं।

आईएएनएस
मेलबर्न


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment