ओलंपिक पदकधारी साक्षी मलिक को बड़ा झटका, ट्रायल्स में सोनम मलिक से मिली हार

Last Updated 04 Jan 2020 04:19:06 PM IST

दो बार की विश्व कैडेट चैम्पियन सोनम मलिक ने शनिवार को यहां रियो ओलंपिक कांस्य पदकधारी साक्षी मलिक को जबकि जूनियर अंशु मलिक ने विश्व चैम्पियनशिप की पदकधारी पूजा ढांडा को पराजित कर उलटफेर करते हुए एशियाई चैम्पियनशिप के लिये भारतीय टीम में अपना स्थान पक्का किया।


सोनम और अंशु दोनों को पहले दौर में अनुभवी पहलवानों से भिड़ना था लेकिन दोनों ने साहसिक प्रदर्शन किया।          

फाइनल दौर में सोनम ने राधिका को 4-1 से हराकर 62 किग्रावर्ग में भारतीय टीम में जगह बनायी। अंशु ने पूजा को हराने के बाद 57 किग्राट्रायल के फाइनल में मानसी को पस्त किया।          

अन्य वजन वर्ग में कोई हैरानी भरे फैसले देखने को नहीं मिले जिसमें विनेश फोगाट (53 किग्रा) और दिव्या काकरान (68 किग्रा) ने आसानी से अपने मुकाबले जीत लिये। निर्मला देवी (50 किग्रा) और किरण गोदारा (76 किग्रा) अन्य पहलवान रहीं जिन्होंने ट्रायल में जीत हासिल की।          

विजेता पहलवान रोम में 15 से 18 जनवरी तक चलने वाली पहली रैंकिंग सीरीज में भाग लेंगी जिसके बाद ये नयी दिल्ली में 18 से 23 जनवरी तक होने वाली एशियाई चैम्पियनशिप में शिरकत करेंगी।          

अगर ये पहलवान इन दोनों प्रतियोगिताओं में पदक जीत लेती हैं तो 27 से 29 मार्च तक जियान में होने वाले एशियाई ओलंपिक क्वालीफायर में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।

भाषा
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment