सारलोरलक्स ओपन : लक्ष्य सेन बने चैंपियन

Last Updated 04 Nov 2019 01:25:47 AM IST

भारत के युवा बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने रविवार को यहां सारलोरलक्स ओपन के रोमांचक फाइनल में चीन के वेंग होंग यांग पर जीत से लगातार दूसरा बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर सुपर 100 खिताब अपनी झोली में डाला।


भारत के युवा बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन (file photo)

आठवें वरीय ने 59 मिनट तक चले मुकाबले में वेंग पर 17-21 21-18 21-16 से जीत हासिल की और इस सत्र में लगातार तीसरा एकल खिताब हासिल किया। उन्होंने इस सत्र में बेल्जियन अंतरराष्ट्रीय चैलेंज और डच ओपन सुपर टूर 100 ट्राफियां जीती थीं। वह इस साल पोलिश ओपन के फाइनल में भी पहुंचे थे।

विश्व रैंकिंग में 51वें स्थान पर काबिज लक्ष्य ने सीनियर सर्किट पर प्रभावित करना जारी रखा। वह जूनियर स्तर पर एशियाई जूनियर चैंपियनशिप के अलावा युवा ओलंपिक में रजत और विश्व जूनियर चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीत चुके हैं। उत्तराखंड के 18 साल के इस खिलाड़ी का चीनी खिलाड़ी के खिलाफ जीत का रिकॉर्ड इस मैच से पहले 1-2 था लेकिन उन्होंने शानदार खेल का प्रदर्शन किया।
इस जीत से लक्ष्य का बीडब्ल्यूएफ रैंकिंग में शीर्ष 50 में आना तय है जो मंगलवार को जारी होगी।

भाषा
सारब्रकेन, जर्मनी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment