रीजीजू ने देशवासियों से की 2 अक्टूबर को ‘फिट इंडिया प्लॉग रन’ में जुड़ने की अपील

Last Updated 26 Sep 2019 04:32:50 PM IST

खेल मंत्री कीरेन रीजीजू ने देशवासियों से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के दिन दो अक्टूबर को ‘फिट इंडिया प्लॉग रन’ में जुड़ने की अपील की।


खेल मंत्री कीरेन रीजीजू (फाइल फोटो)

‘प्लॉंगिंग’ में जॉंगिंग करते हुए अपने चारों ओर से प्लास्टिक और अन्य कचरा उठाया जाता है। इससे दो फायदे होते हैं -स्वास्थ्य और स्वच्छता- जिसमें देश को साफ रखते हुए फिट भी रहते हैं।          

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 29 अगस्त को फिट इंडिया अभियान लांच किया था और ‘फिट इंडिया प्लॉग रन’ इसी का हिस्सा है।          



खेल मंत्री ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अपील करते हुए वीडियो डाली है जिसमें वह दिल्ली की सड़कों पर साइकिलिंग करते दिख रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हमारे प्रधानमंत्री के फिट इंडिया अभियान के दृष्टिकोण को लोगों का अभियान बनाना है इसलिये मैं आप सभी से भारी संख्या में इसमें भाग लेने का अनुरोध करूंगा क्योंकि हम फिट तो इंडिया फिट। ’’

 

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment