Fit India Movement: पीएम मोदी ने कहा-खिलाड़ियों का पदक नए जुनून को दर्शाता

Last Updated 29 Aug 2019 04:16:28 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल के समय में विभिन्न प्रतियोगिताओं में देश के लिए पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को बधाई दी है।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

मोदी ने गुरुवार को यहां इंदिरा गांधी नेशनल स्टेडियम में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर खिलाड़ियों को अपनी शुभमकामनाएं दी और हॉकी के जादूगर कहे जाने वाले मेजर ध्यान चंद को अपनी श्रद्धांजलि दी।

उन्होंने कहा, "राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर मेरी ओर से आप सभी को शुभकामनाएं। यह वह दिन था, जब भारत को मेजर ध्यान चंद जैसे स्टार मिले थे।"

मोदी ने कहा, "आज का दिन युवाओं को भी बधाई देने का दिन है, जो लगातार विश्व स्तर पर तिरंगे लहरा रहे हैं।"

उन्होंने कहा, "चाहे वह बैडमिंटन हो या, टेनिस, एथलेटिक्स, मुक्केबाजी, कुश्ती या फिर अन्य खेल, हमारे खिलाड़ी हमारे उम्मीदों को नई ऊंचाई दे रहे हैं। खिलाड़ियों द्वारा पदक जीतना, नए भारत के जुनून और विश्वास को दर्शाता है।"

राष्ट्रीय खेल दिवस हर साल 29 अगस्त को मेजर ध्यान चंद की जयंती के अवसर पर मनाया जाता है।

हॉकी के जादूगर कहे जाने वाले ध्यान चंद ने अपने 22 साल के करियर में 400 से अधिक गोल किए थे और तीन बार ओलम्पिक में भारत को स्वर्ण पदक दिलाया था।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment