टेनिस : मेडवेडेव, कीज बने सिनसिनाटी मास्टर्स के विजेता

Last Updated 19 Aug 2019 02:28:01 PM IST

रूस के डेनिल मेडवेडेव ने सिनसिनाटी मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष एकल वर्ग का खिताब अपने नाम कर लिया है जबकि महिला एकल वर्ग में अमेरिका की मेडिसन कीज को खिताबी जीत मिली है।


डेनियल मेदवेदेव और मैडिसन कीज़ (फाइल फोटो)

मेडवेडेव ने रविवार को खेले गए फाइनल में बेल्जियम के डेविड गोफिन को 7-6(3), 6-4 से मात देकर फाइनल की ट्रॉफी उठाई। यह उनका पहला एटीपी मास्टर्स 1000 खिताब है।

एटीपी की वेबसाइट ने मेडवेडेव के हवाले से लिखा है, "इस जीत के लिए मुझे शब्द नहीं मिल रहे हैं। यह उस मेहनत का नतीजा है जो मैं इतने दिनों से कर रहा था। लगातार तीन फाइनल हारना सही नहीं होता, इसलिए मैं इस जीत के लिए काफी खुश हूं।"

महिला एकल वर्ग के फाइनल में कीज ने रूस की स्वेतलाना कुजनेत्सोवा को 7-5, 7-6(5) से हराकर इस सीजन का अपना दूसरा खिताब जीता।

मैच के बाद कीज ने कहा, "यह निश्चित तौर पर मेरे द्वारा अभी तक जीता गया सबसे बड़ा खिताब है। शुरुआत से काफी मुश्किल ड्रॉ था। पहले राउंड से ही मैंने कई बड़ी खिलाड़ियों का सामना किया। मुझे निश्चित तौर पर लगता है कि मैंने इस सप्ताह लगातार अच्छी टेनिस खेली है।"

आईएएनएस
वॉशिंगटन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment