फीफा महिला विश्व कप : ब्राजील और इंग्लैंड क्वार्टर फाइनल में

Last Updated 25 Jun 2019 06:19:38 AM IST

कप्तान अमानदिने हेनरी के अतिरिक्त समय में किए गोल की मदद से मेजबान फ्रांस ने खिताब के दावेदार ब्राजील को फीफा महिला विश्व कप के प्री-क्वार्टर फाइनल में 2-1 से शिकस्त दी।


वालेंसिएनेस : कैमरून के खिलाफ जीत दर्ज करने कर जश्न मनातीं इंग्लैंड की महिला फुटबाल खिलाड़ी।

क्वार्टर फाइनल में उनका सामना मौजूदा चैंपियन अमेरिका और स्पेन के बीच खेले जाने वाले अंतिम-16 मुकाबले के विजेता से होगा। मैच का पहला हाफ गोल रहित रहा हालांकि वालेरी गौविन के गेंद को गोल पोस्ट में डाल कर फ्रांस को बढ़त दिला दी थी लेकिन वीएआर समीक्षा प्रणाली से उसे रद्द कर दिया गया।

दूसरे हाफ के सातवें मिनट (मैच के 52वें मिनट) में गौविन ने कादिदिएतू दियानी की मदद से गोल कर टीम का खाता खोला। ब्राजील ने हालांकि इसके 11 मिनट के बाद बराबरी का गोल दाग दिया। क्रिस्टियाने का हेडर गोल पोस्ट से टकरा गया था लेकिन रिबाउंड में थिएसा ने गोल कर दिया। तय समय में मैच बराबरी पर रहने के बाद अतिरिक्त समय तक ¨खचा। मैच के 106वें मिनट में हेनरी के गोल से 24,000 दर्शकों से भरा स्टेडियम शोर से गूंज उठा। एक अन्य प्री-क्वार्टर फाइनल में इंग्लैंड की टीम ने कैमरून को 3-0 से हराकर पांचवीं बार इस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की की।

 

एएफपी
वालेंसिएनेस, फ्रांस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment