आज होगा 'महिला फुटबॉल वर्ल्ड कप' का आगाज, गूगल ने बनाया खास डूडल

Last Updated 07 Jun 2019 01:44:02 PM IST

फ्रांस के पेरिस में शुक्रवार से शुरू हो रहे महिला फुटबॉल विकप के मौके पर गूगल ने खास डूडल बनाया है।




डूडल में विश्वकप में भाग ले रही सभी टीमों की जर्सी के रंग दिखाये गये हैं। डूडल में एक खिलाड़ी फुटबॉल को ‘किक’ मारते हुये दिखाई दे रही है जबकि एक अन्य खिलाड़ी अपने दोनों हाथों से गेंद को रोकने का प्रयास करते हुये नजर आ रही है।
         
इस खास मौके पर डूडल में काफी सारे रंगो का भी इस्तेमाल किया गया है जो इसे और मनमोहक बना रहा है। इसके अलावा डूडल में कई देशों की संस्कृति दिखाने की कोशिश भी की गयी है और इसमें हर देश की जर्सी भी शामिल है जो इसे अधिक सुंदर बना रही है।
          
यह आठवां महिला फुटबॉल विश्वकप हैं जिसका आयोजन फ्रांस पहली बार कर रहा है। टूर्नामेंट में पहला मुकाबला मेजबान देश फ्रांस और दक्षिण कोरिया की मजबूत टीमों के बीच होगा। यह टूर्नामेंट 7 जून से लेकर 7 जुलाई तक चलेगा जिसमें 24 टीमें खिताब को जीतने के लिए भाग लेंगी।
           
उल्लेखनीय है कि गूगल कई बार खास मौकों पर ऐसे डूडल बनाता है। गत माह 30 मई से शुरू हुये आईसीसी वनडे विश्वकप के लिये भी गूगल ने अपना विशेष डूडल बनाया था।  
 

वार्ता
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment