निशानेबाजी वर्ल्ड कप: मनु भाकर-सौरभ चौधरी की जोड़ी ने जीता गोल्ड, हीना-अभिषेक चूके

Last Updated 27 Feb 2019 04:01:53 PM IST

भारत की मनु भाकेर और सौरभ चौधरी ने बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाजी महासंघ (आईएसएसएफ) विश्व कप में 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा का स्वर्ण पदक अपने नाम किया है।


Issf Shooting:मनु-सौरभ की जोड़ी ने जीता गोल्ड

इस जोड़ी ने फाइनल में 483.4 का स्कोर करते हुए सोने का तमगा जीता।

स्पर्धा का रजत पदक चीन की रैनझिन जियांग और बोवेन झांग की जोड़ी के नाम रहा जिन्होंने 477.7 का स्कोर किया।

कोरिया की मिनजुंग किम और दाएहुन पार्क की जोड़ी ने 418.8 का स्कोर करते हुए कांस्य पदक जीता।

भारतीय जोड़ी ने क्वालीफिकेशन में भी पहला स्थान हासिल करते हुए फाइनल में प्रवेश किया था। इस जोड़ी ने क्वालीफिकेशन में 778 का स्कोर किया था।

इस स्पर्धा में हीना सिद्धू और अभिषेक वर्मा की भारतीय जोड़ी ने भी हिस्सा लिया था लेकिन यह जोड़ी क्वालीफिकेशन में नौवें स्थान पर रहकर बाहर हो गई। हीना और अभिषेक ने क्वालीफिकेशन में 770 का स्कोर किया था।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment