टेनिस: कोच बाजिन से अलग हुई वर्ल्ड नंबर-1 नाओमी ओसाका

Last Updated 12 Feb 2019 01:21:44 PM IST

दुनिया की नंबर-1 महिला टेनिस खिलाड़ी जापान की नाओमी ओसाका आस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीतने के 16 दिन बाद ही अपने कोच साचा बाजिन से अलग हो गई हैं।


टेनिस: ओसाका कोच बाजिन से हुई अलग

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, 21 वर्षीय ओसाका जर्मनी के बाजिन के मार्गदर्शन में मात्र एक साल के अंदर ही लगातार दो ग्रैंड स्लैम खिताब जीती है।

ओसाका ने ट्वीट कर कहा, "अब मैं साचा के साथ और ज्यादा काम नहीं कर पाऊंगी। उनके काम के लिए मैं उन्हें धन्यवाद देती हूं और भविष्य के लिए उन्हें अपनी शुभकामनाएं देती हूं।"



सेरेना विलियम्स, केरोलिन वोजनियाकी और विक्टोरिया एजारेंका जैसी स्टार खिलाड़ियों के साथ काम कर चुके बाजिन को 2018 में साल का सर्वश्रेष्ठ डब्ल्यूटीए कोच चुना गया था।

बाजिन ने भी इसके लिए ओसाका को धन्यवाद दिया है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "क्या शानदार समय रहा। मुझे इसका हिस्सा बनाने के लिए धन्यवाद।"

बाजिन के मार्गदर्शन में ओसाका ने साल 2018 की शुरूआत, विश्व रैंकिंग में 72वें नंबर से की थी और एक साल बाद ही वह दुनिया की नंबर-1 महिला टेनिस खिलाड़ी बन गईं। ओसाका ने कोच बाजिन से अलग होने का कोई कारण नहीं बताया है।
 

आईएएनएस
टोक्यो


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment