चेन्नई ओपन में भारतीय चुनौती की अगुवाई करेंगे युकी भांबरी, लगी सभी की निगाहें

Last Updated 09 Feb 2018 04:38:23 PM IST

चेन्नई ओपन एटीपी चैलेंजर टूर्नामेंट कल से क्वालीफाइंग दौर से शुरू होगा जिसमें भारत के शीर्ष एकल खिलाडी युकी भांबरी पर सभी की निगाहें लगी होंगी.


भारतीय चुनौती की अगुवाई करेंगे युकी भांबरी (फाइल फोटो)

दुनिया के 112वें नंबर के युकी ने हाल में आस्ट्रेलियन ओपन के मुख्य ड्रा के लिये क्वालीफाई किया था जो आस्ट्रेलिया के जोर्डन थाम्पसर्न 103 रैंकिंग के बाद दूसरी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी होंगे.

तीन अन्य भारतीय खिलाडयिों प्रज्नेश गुणेरन, सुमित नागल और साकेत मायनेनी ने भी सीधे मुख्य ड्रा में प्रवेश किया है.



चार अन्य खिलाडी शशिकुमार मुकुंद, मनीष सुरेश कुमार, नितिन कुमार सिन्हा और विजय सुंदर प्रशांत भी उनके साथ जुड़ जायेंगे क्योंकि आयोजकों ने कल उन्हें वाइल्डकार्ड प्रदान किये.

मुख्य ड्रा में 32 खिलाडी हैं जिसमें से 22 ने सीधे प्रवेश किया है जबकि चार क्वालीफायर के जरिये आयेंगे और चार ने वाइल्डकार्ड मिलने से जगह बनायी और दो खिलाड़ियों को विशेष छूट मिलने से खेलेंगे.

मुख्य ड्रॉ 12 फरवरी से शुरू होगा.

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment