यूरो जेके सीरिज में भाग लेने वाली मीरा इरडा पहली भारतीय महिला ड्राइवर
Last Updated 15 Jun 2017 04:19:28 PM IST
वडोदरा की युवा रेसर मीरा इरडा पहली भारतीय महिला ड्राइवर होगी जो आगामी जेके टायर एफएमएससीआई राष्टीय रेसिंग चैम्पियनशिप में यूरो जेके सीरिज में भाग लेंगी.
![]() युवा रेसर मीरा (फाइल फोटो) |
राष्टीय कार्टिंग में सबसे युवा ड्राइवर के रूप में आगाज करने वाली मीरा पिछले साल तक एलजीबी फार्मूला 4 में भाग लेती आई है.
बारहवीं की परीक्षा की तैयारी में जुटी मीरा इस साल राष्टीय चैम्पियनिशप और राष्टीय रैली तथा अंतरराष्टीय कार्टिंग प्रतियोगिताओं में भाग लेगी.
| Tweet![]() |