यूरो जेके सीरिज में भाग लेने वाली मीरा इरडा पहली भारतीय महिला ड्राइवर

Last Updated 15 Jun 2017 04:19:28 PM IST

वडोदरा की युवा रेसर मीरा इरडा पहली भारतीय महिला ड्राइवर होगी जो आगामी जेके टायर एफएमएससीआई राष्टीय रेसिंग चैम्पियनशिप में यूरो जेके सीरिज में भाग लेंगी.


युवा रेसर मीरा (फाइल फोटो)

राष्टीय कार्टिंग में सबसे युवा ड्राइवर के रूप में आगाज करने वाली मीरा पिछले साल तक एलजीबी फार्मूला 4 में भाग लेती आई है.
     
बारहवीं की परीक्षा की तैयारी में जुटी मीरा इस साल राष्टीय चैम्पियनिशप और राष्टीय रैली तथा अंतरराष्टीय कार्टिंग प्रतियोगिताओं में भाग लेगी.
 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment