उड़न परी पीटी ऊषा ने कहा- 2024 ओलंपिक में एथलेटिक्स पदक जीतेंगे

Last Updated 11 May 2017 04:06:21 PM IST

उड़न परी पीटी ऊषा और दिग्गज एथलीट श्रीराम सिंह ने कहा है कि भारत 2024 के ओलंपिक में जरूर एथलेटिक्स में पदक हासिल करेगा.


पीटी ऊषा (फाइल फोटो)

वर्ष 1984 के लॉस एंजेलिस ओलंपिक में 400 मीटर बाधा दौड़ में सेकंड के 100 वें हिस्से से कांस्य पदक चूकने वाली पीटी ऊषा ने बुधवार को त्यागराज स्टेडियम में गेल इंडियन स्पीड स्टार सीजन दो के ग्रैंड फिनाले के अवसर पर कहा, हम हमेशा 400 मीटर और 400 मीटर बाधा दौड़ में अच्छा प्रदर्शन करते आये हैं. इन स्पर्धाओं में हमारे पास पदक जीतने के अच्छे मौके हैं.
        
उड़न परी ने कहा, गेल इंडियन स्पीड स्टार के पहले सत्र में विजेता रही जिस्ना मैथ्यू ने पिछले अगस्त में रियो ओलंपिक में हिस्सा लिया था. मैं उम्मीद करती हूं कि 2020 के ओलंपिक में हमारा कोई एथलीट फाइनल में पहुंचेगा जबकि 2024 के ओलंपिक में हमारा एथलीट पदक जीत सकेगा.
 

वर्ष 1976 के मांट्रियल ओलंपिक में 800 मीटर दौड़ में भारत की तरफ से ऐतिहासिक प्रदर्शन करने वाले श्रीराम सिंह ने भी इस अवसर पर कहा , हम ओलंपिक में पदक के सबसे नजदीक 400 मीटर और 400 मीटर बाधा दौड़ में पहुंचे हैं.

100 और 200 मीटर फर्राटा में हमारे पास शुरुआती गति की कमी है जिससे हमे अमेरिकी और जमैका के फर्राटा एथलीटों का मुकाबला नहीं कर सकते.

 

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment