दिल्ली हवाई अड्डे पर रोके गए निशानेबाज, 12 घंटे रहे परेशान

Last Updated 10 May 2017 11:16:11 AM IST

देश का नाम रोशन करने वाले भारतीय निशानेबाजी टीम के सदस्यों को मंगलवार को अपने ही देश में असहज स्थिति का सामना करना पड़ा.


हवाई अड्डे पर रोके गए निशानेबाज, 12 घंटे रहे परेशान

दरअसल, भारतीय निशानेबाजी टीम के सदस्यों को सीमा शुल्क अधिकारियों से अपनी बंदूकों और कारतूसों को मंजूरी नहीं मिल पाने के कारण 12 घंटे तक दिल्ली हवाई अड्डे पर परेशानी का सामना करना पड़ा.

भारतीय निशानेबाज साइप्रस में विश्व कप में भाग लेकर लौट रहे थे जहां उन्होंने सात पदक जीते. इस 13 सदस्यीय टीम में चैन सिंह, गुरप्रीत सिंह, हीना सिद्धू और कयनान चेनाई जैसे निशानेबाज थे.

वे सुबह साढ़े चार से लेकर पांच बजे तक अलग-अलग उड़ानों से इंदिरा गांधी हवाई अड्डे (आईजीआई) पर पहुंचे. इनमें से आठ निशानेबाज चेक गणराज्य और पांच दोहा से यहां पहुंचे थे.

बीजिंग ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा ने उपकरणों को मंजूरी नहीं मिलने के कारण घंटों तक हवाई अड्डे पर फंसे रहने वाले निशानेबाजों की मदद नहीं करने के लिये भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) की कड़ी आलोचना की और कहा कि क्या ऐसा भारतीय क्रिकेट टीम के साथ संभव है.

बिंद्रा ने ट्वीट किया, ‘‘बहुत दुख है कि राष्ट्रीय निशानेबाजी टीम को आइजीआई हवाईअड्डे पर फंसी रही क्योंकि सीमा शुल्क विभाग ने उनकी बंदूकों को मंजूरी देने से इन्कार कर दिया था.’’

उन्होंने कहा कि आधिकारिक टीम मैनेजर ने खिलाड़ियों को इस मामले से खुद निबटने के लिये छोड़ दिया.

बिंद्रा ने एनआरएआई और उसके अध्यक्ष रानिंदर सिंह को टैग करके एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘कुछ खिलाड़ियों से बात की और राष्ट्रीय महासंघ की तरफ से कोई मदद नहीं मिलना निराशाजनक है.’’

उन्होंने कहा, ‘‘वे हमारे देश के दूत है और उनके साथ ऐसा व्यवहार नहीं किया जाना चाहिए था. क्या ऐसा कभी हमारी क्रिकेट टीम के साथ होगा?’’

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सीमा शुल्क अधिकारियों ने उनसे औपचारिकताएं पूरी होने तक इंतजार करने के लिये कहा और वे आखिर में दोपहर बाद ढाई बजे ही वहां से निकल पाये जबकि निशानेबाजों के पास संबंधित दस्तावेज भी थे.

टीम के एक सदस्य ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, ‘‘हमें 12 घंटे तक इंतजार करना पड़ा. राइफल संघ और सीमा शुल्क विभाग अगर शुरू में ही हस्तक्षेप करते तो काफी मदद मिलती.’’

एक अन्य निशानेबाज हीना सिद्धू ने ट्वीट किया, ‘‘निशानेबाजों को किसी भी वैध कारण या उनकी गलती के बिना आईजीआई हवाई अड्डे पर रोका गया. हमेशा नियमों का पालन करने का हमें यह खामियाजा भुगतना पड़ा.’’
 

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment