एआईएफएफ ने बेमबेम देवी और जेजे लालपेखलुआ को अर्जुन पुरस्कार के लिये नामित किया

Last Updated 02 May 2017 01:27:42 PM IST

अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ एआईएफएफ ने ओइनाम बेमबेम देवी, जेजे लालपेखलुआ और गुरप्रीत संधू को इस साल के अर्जुन पुरस्कार के लिये नामित किया है.


(फाइल फोटो)

छत्तीस वर्षीय बेमबेम ने पिछले साल शिलांग में दक्षिण एशियाई खेलों के बाद संन्यास ले लिया था और एआईएफएफ का मानना है कि इस खेल में उनकी सेवाओं के लिये अर्जुन पुरस्कार सबसे अच्छा इनाम होगा.

गुरप्रीत 26 वर्षीय गोलकीपर हैं जो कि यूरोप में शीर्ष स्तर की फुटबाल में खेलने वाले एकमात्र भारतीय हैं.

वह पिछले साल नाव्रे के शीर्ष डिवीजन के क्लब स्टाबीक के लिये खेले थे. एआईएफएफ के वर्ष के खिलाड़ी जेजे राष्ट्रीय टीम के प्रमुख खिलाड़ी हैं और आईलीग में मोहन बागान की तरफ से खेलते हैं.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment