चैम्पियंस लीग : रोनाल्डो की हैट्रिक से सेमीफाइनल का पहला चरण जीता रियल

Last Updated 03 May 2017 02:48:59 PM IST

स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो की हैट्रिक की मदद से रियल मेड्रिड ने चैम्पियंस लीग सेमीफाइनल के पहले चरण में एटलेटिको मेड्रिड को 3-0 से मात दी.


सेमीफाइनल का पहला चरण जीता रियल (फाइल फोटो)

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, सैंतियागो बर्नबू स्टेडियम में मंगलवार देर रात खेले गए इस मैच में जीत के साथ रियल मेड्रिड लीग के फाइनल में कदम रखने के बेहद करीब पहुंच गई है.

इस सेमीफाइनल का दूसरा चरण अगले सप्ताह दोनों टीमों के बीच एटलेटिको के विसेंते काल्डेरोन स्टेडियम में खेला जाएगा.

पहले चरण की शुरुआत के 10वें मिनट में ही रोनाल्डो ने गोल दागकर रियल का खाता खोला.

इसके बाद दूसरे चरण में रियल ने अपने अच्छे डिफेंस के दम पर एटलेटिको को गोल का एक भी मौका नहीं दिया. जबकि रोनाल्डो ने दो और गोल दागे.



रोनाल्डो ने दोनों गोल 73वें और 86वें मिनट में किए.

एटलेटिको को अगर चैम्पियंस लीग के फाइनल में जगह बनानी है, तो उसे अगले सप्ताह होने वाले सेमीफाइनल दौर के दूसरे चरण में रियल को बड़े अंतर से मात देनी होगी.

 

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment