मनदीप की हैट्रिक से भारत ने जापान को 4-3 से हराया

Last Updated 03 May 2017 03:39:00 PM IST

युवा स्ट्राइकर मनदीप सिंह की जबरदस्त हैट्रिक की बदौलत भारत ने 26वें सुल्तान अजलान शाह हॉकी टूर्नामेंट के महत्वपूर्ण मुकाबले में बुधवार को जापान को रोमांचक संघर्ष में 4-3 से पराजित कर दिया.


मनदीप सिंह की हैट्रिक से भारत जीता (फाइल फोटो)

कप्तान तथा गोलकीपर पी आर श्रीजेश के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले मैच में लगी चोट के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो जाने और पिछले मैच में आस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद भारत ने पटरी पर लौटने के लिये कड़ा संघर्ष करते हुये जबरदस्त जीत हासिल की.

भारत की जीत के हीरो रहे मनदीप जिन्होंने भारत को दो बार बराबरी दिलाई और फिर मैच विजयी गोल दागा. मनदीप ने 45वें मिनट के गोल से भारत को 2-2 की बराबरी दिलाई और फिर 51वें मिनट में भारत के लिये स्कोर 3-3 से बराबर किया. उन्होंने 58वें मिनट में टीम के लिये मैच विजयी गोल दागा. मनदीप के तीनों गोल मैदानी रहे.



गत उपविजश्वेता भारत की चार मैचों में यह दूसरी जीत है और उसके सात अंक हो गये हैं. भारत ने ब्रिटेन से 2-2 का ड्रा खेलने के बाद न्यूजीलैंड को 3-0 से हराया लेकिन उसे विश्व चैंपियन आस्ट्रेलिया से 1-3 से हार झेलनी पड़ी. भारत को फाइनल की होड़ में बने रहने के लिये यह मैच जीतना जरूरी था और मनदीप के कमाल से भारत ने जीत हासिल कर ली.

मनदीप ने इस तरह टूर्नामेंट में अपने पांच गोल पूरे कर लिये. भारत का एक अन्य गोल छठे मिनट में ड्रैग फ्लिकर रूपिंदर पाल सिंह ने किया.

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment