हाकी इंडिया ने राजीव गांधी खेल रत्न के लिए सरदार सिंह के नाम की सिफारिश की

Last Updated 02 May 2017 10:54:49 AM IST

हाकी इंडिया ने सीनियर खिलाड़ी और पूर्व कप्तान सरदार सिंह के नाम की सिफारिश सोमवार को भारत के शीर्ष खेल सम्मान राजीव गांधी खेल रत्न के लिए की.


सरदार सिंह (फाइल फोटो)

सरदार ने 2003-04 में भारतीय टीम के पोलैंड दौरे के दौरान जूनियर टीम के साथ पदार्पण किया.
    
वर्ष 2006 में सरदार ने पाकिस्तान के खिलाफ सीनियर टीम की ओर से पहला मैच खेला. सरदार को 2010 और 2011 में एआईएच की 18 सदस्यीय आल स्टार टीम में शामिल किया गया.
    
वह 2008 सुल्तान अजलन शाह कप में टीम की अगुआई करते हुए भारत के सबसे युवा कप्तान बने. उन्हें 2012 में अर्जुन पुरस्कार और 2015 में पद्म श्री से सम्मानित किया गया.


    
अन्य खिलाड़ियों में एसवी सुनील, धरमवीर सिंह और दीपिका के नाम की सिफारिश अजरुन पुरस्कार जबकि आरपी सिंह और सुमराई तेते के नाम की सिफारिश ध्यानचंद पुरस्कार के लिए की गई है.
    
कोच संदीप सांगवान और रोमेश पठानिया के नाम की सिफारिश द्रोणाचार्य पुरस्कार के लिए की गई है.

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment