अमनप्रीत ने जीता जेके टायर फेस्टिवल आफ स्पीड का खिताब

Last Updated 17 Apr 2017 07:45:35 PM IST

पूर्व भारतीय राष्ट्रीय रैली चैंपियन अमनप्रीत आहलुवालिया ने सोमवार को अरुणाचल प्रदेश के दिरांग घाटी की मनमोहक वादियों में समाप्त हुई जेके टायर अरुणाचल फेस्टिवल आफ स्पीड प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया.


(फाइल फोटो)

नोएडा के दिग्गज रैली ड्राइवर अमनप्रीत और उनके सह चालक अजय कुमार इस प्रतियोगिता में तीनों दिन अपने प्रतिद्वंद्वियों पर हावी रहे. दोनों ने इस प्रतियोगिता के 10 चरणों में से कुल आठ पर कब्जा जमाया तथा दस लाख रूपये की इनामी राशि का सबसे बड़ा हिस्सा भी अपने नाम किया.



अमनप्रीत ने तीसरे और निर्णायक दिन भी शुरुआती तीनों विशेष चरण आसानी से जीत लिये, हालांकि आखिरी चरण में वह पिछड़ गए. उन्होंने सारे चरणों को पूरा करने के लिए एक घंटे से थोड़ा ही ज्यादा समय लिया.

अमनप्रीत ने पूरे मुकाबले को जीतने के दौरान अपने निकटतम प्रतिद्वंदी पर 27 सेकेंड की बढ़त बनाए रखी थी. भारतीय राष्ट्रीय रैली चैंपियनशिप के नियमित ड्राइवर के एम बोपैय्या दूसरे स्थान पर रहे. वह हर चरण में अमनप्रीत से सिर्फ 2 या 3 सेकेंड से ही पिछड़ते रहे. दिल्ली के संदीप शर्मा ने तीसरा स्थान हासिल किया.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment