ओलंपिक मैराथन चैंपियन डोप परीक्षण में नाकाम : रिपोर्ट

Last Updated 07 Apr 2017 12:27:51 PM IST

रियो ओलंपिक में महिला मैराथन का स्वर्ण पदक जीतकर कीनियाई एथलेटिक्स में नया अध्याय जोड़ने वाली जेमिमा सुमगोंग प्रतियोगिता से इतर डोप परीक्षण में नाकाम रही है.


जेमिमा सुमगोंग (फाइल फोटो)

रिपोर्ट में यह दावा किया गया है.

यह 32 वर्षीय धाविका मौजूदा लंदन मैराथन चैंपियन भी है. बीबीसी की रिपोर्ट में कहा गया है कि उन्हें अपने देश कीनिया में अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स महासंघ (आईएएएफ) के परीक्षण में प्रतिबंधित ईपीओ के लिये पाजीटिव पाया गया है.

बीबीसी ने आईएएएफ के बयान का हवाला दिया है जिसमें कहा गया है, ‘‘हम पुष्टि करते हैं कि इस सप्ताह जेमिमा सुमगोंग से जुड़ा डोपिंगरोधी नियम के उल्लंघन का मामला सामने आया है. ’’



इसमें कहा गया है, ‘‘इस एथलीट का कीनिया में किसी नोटिस दिये बिना परीक्षण किया गया जिसमें वह ईपीओ के लिये पाजीटिव पायी गयी. ’’

सुमगोंग ने पिछले साल तमाम विपरीत परिस्थितियों के बावजूद लंदन मैराथन जीती थी. वह इसके बाद रियो ओलंपिक में भी स्वर्ण पदक जीतने में सफल रही थी और इस तरह से ओलंपिक में मैराथन का खिताब जीतने वाली पहली कीनियाई महिला एथलीट बनी थी.

 

एएफपी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment