बैडमिंटन में इंडियन ओपन के पहले दौर में जीतीं सायना
भारत की महिला बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ने बुधवार को योनेक्स इंडियन ओपन सुपर सीरीज के महिला एकल वर्ग के दूसरे दौर में जगह बना ली.
![]() बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल (फाइल फोटो) |
ऋतुपुरणा दास ने भी पहले दौर की बाधा को पार कर लिया है, लेकिन साई उत्तेजिता दूसरे दौर में नहीं पहुंच सकीं.
पुरुष युगल में मनु अत्री और बी.सुमिथ रेड्डी की जोड़ी को भी पहले दौर में हार का सामना करना पड़ा है.
लंदन ओलम्पिक 2012 में कांस्य पदक हासिल करने वाली सायना ने चीनी ताइपे की चिया सिन ली को 21-10, 21-17 से मात दी. यह मुकाबला 35 मिनट तक चला.
दूसरे दौर में सायना चीनी ताइपे की सु या चिंग और थाईलैंड की पोर्नपावी चोचुवोंग के बीच होने वाले मुकाबले की विजेता से भिड़ेंगी.
ऋतुपुरणा ने चीनी ताइपे की चियांग मेई हुई को कड़े मुकाबले में 19-21, 21-15, 21-19 से मात दी. अगले दौर में वह रियो ओलम्पिक-2016 में स्वर्ण पदक हासिल करने वाली स्पेन की कैरोलिना मारिन और कोरिया की किम ह्यू मिन के बीच होने वाले मुकाबले की विजेता से भिडें़गी.
उत्तेजिता को इंडोनेशिया की ल्यानी एलेसांड्रा मैनाकी ने सेधी गेमों में 21-17, 21-18 से मात देते हुए बाहर का रास्ता दिखाया. वहीं तनवी लाड़ मुकाबला पूरा नहीं कर पाई और बीच में ही रिटायर हो गईं. उनकी प्रतिद्वंद्वी जापान की नोजोमी ओकुहारा ने अगले दौर में प्रवेश कर लिया है.
पुरुष युगल में मनु और सुमिथ की जोड़ी को जापान की टाकुरो होकी और युगो कोबायाशी की जोड़ी ने 21-19, 21-19 से मात दी. यह मुकाबला 34 मिनट तक चला.
| Tweet![]() |