बालीवुड अभिनेता अक्षय कुमार के बाद अब साइना नेहवाल शहीद सीआरपीएफ जवानों के परिवार को करेंगी मदद

Last Updated 17 Mar 2017 04:03:05 PM IST

लंदन ओलंपिक कांस्य पदकधारी साइना नेहवाल ने छह लाख रूपये -प्रत्येक को 50,000 रूपये- केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के उन 12 जवानों के परिवारों को दान देने का फैसला किया है


साइना नेहवाल (फाइल फोटो)

जो पिछले हफ्ते छत्तीसगढ़ में हुई मुठभेड़ में मारे गये थे.
   
साइना शुक्रवार को 27 साल की हो गयी. उन्होंने कहा कि पिछले हफ्ते जो कुछ हुआ, उससे उन्हें काफी दुख हुआ और यह उन परिवारों के लिये छोटा सा योगदान है जो इतने दुख से गुजर रहे हैं.


   
साइना ने बेंगलुरू से कहा, ‘‘मेरा दिल उन जवानों के लिये दुखी है जो हमें सुरक्षित रखने के लिये अपनी जिंदगी दांव पर लगा देते हैं. मैं उन जवानों को वापस नहीं ला सकती जिन्होंने छत्तीसगढ़ में अपनी जान गंवा दी लेकिन मैं छोटी सी राशि के रूप में उन परिवारों को यह छह लाख रूपये की राशि दान में देना चाहती हूं.’’
   
बालीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने भी सुकमा मुठभेड़ में 12 सीआरपीएफ जवानों के परिवारों के लिये गुरूवार को 1.08 करोड़ रूपये दान में दिये थे.

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment