पूर्व विश्व शतरंज चैम्पियन आनंद को 2016 में मिश्रित सफलता के बाद वापसी का यकीन

Last Updated 17 Mar 2017 02:33:45 PM IST

पूर्व विश्व शतरंज चैम्पियन विश्वनाथन आनंद को भरोसा है कि 2016 में मिश्रित सफलता के बाद वह वापसी करने में सफल रहेंगे और उन्होंने कहा कि वह इस साल ग्रैंड चेस टूर और विश्व कप में हिस्सा लेंगे.


पूर्व विश्व शतरंज चैम्पियन विश्वनाथन आनंद (फाइल फोटो)

ग्रैंड चेस टूर में इस साल पांच टूर्नामेंट होंगे.
    
चेन्नई के वेलामल विद्यालय द्वारा आयोजित दिन दिवसीय शतरंज शिविर के उद्घाटन के दौरान आनंद ने कहा कि वह अगले महीने ज्यूरिख में होने वाले टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे.
    
हाल में पी हरिकृष्णा के प्रदर्शन के संदर्भ में आनंद ने कहा कि अब अधिक भारतीय शीर्ष 50 में जगह बनाने की कोशिश कर रहे हैं जो बेहतरीन है.
    
आनंद ने कहा, ‘‘पिछले दो से तीन साल में उसके (हरिकृष्णा के) प्रदर्शन में शानदार सुधार हुआ है. कैंडीडेट्स टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई करने के इरादे से इस साल वह विश्व कप में हिस्सा लेगा.’’


    
आनंद ने बी अधिबान की भी तारीफ की जिन्होंने हाल में विज्क आन जी में कोरस चैम्पियनशिप में अच्छा प्रदर्शन किया. अधिबान ने कोरस टूर्नामेंट में विश्व चैम्पियन मैग्नस कार्लसन को बराबरी पर रोका और रूस के चैलेंजर सर्जेई कर्जाकिन को हराया.
    
उन्होंने कहा, ‘‘मैं काफी प्रभावित हूं. उसने काफी विविधता और वापसी करने की क्षमता दिखाई.’’
    
आनंद ने कहा कि आयु के साथ उनके प्रदर्शन में गिरावट की बातों का उन पर कोई असर नहीं पड़ता.

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment