निशानेबाजी विश्वकप : अंकुर को मिला डबल ट्रैप में रजत पदक

Last Updated 27 Feb 2017 08:29:07 PM IST

भारत के पुरुष निशानेबाज अंकुर मित्तल ने सोमवार को आईएसएसएफ विश्व कप में पुरुष डबल ट्रैप स्पर्धा में रजत पदक अपने नाम किया. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में खेले जा रहे इस विश्व कप में अंकुर ने 74 का स्कोर किया.


भारत के पुरुष निशानेबाज अंकुर मित्तल (फाइल फोटो)

स्वर्ण पदक आस्ट्रेलिया के जेम्स विलेट के हिस्से आया जिन्होंने 75 का स्कोर कर अंकुर को पीछे छोड़ा. ब्रिटेन के जेम्स डेडमैन ने 56 का स्कोर कर कांस्य पदक अपने नाम किया.

अंकुर फाइनल तक शानदार फॉर्म में थे. उन्होंने 30 शॉट में 30 का स्कोर किया था. फाइनल में 20 शॉट में बीच में दोहरी गलती से वह पीछे हो गए और रजत पदक से उन्हें संतोष करना पड़ा.

वहीं जीतू राय और हिना सिद्धू ने मिश्रित टीम 10 मीटर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक हासिल किया. यह स्पर्धा विश्व कप में पहली बार आयोजित की जा रही है लेकिन इसमें जीते हुए पदक, टीम के हिस्से में पदकतालिका में नहीं जोड़े जाएंगे.



स्लोवेनिया के नाफास्वान यांगपाईबून और केविन वेंत्रा को कांस्य पदक मिला. भारतीय जोड़ी ने जापान की युकारी कोनिशि और टोमोयुकी माटसुडा की जोड़ी को फाइनल में 5-3 से मात दी.

विश्व कप के चौथे दिन भारत पदक तालिका में चौथे स्थान पर है. उसके हिस्से एक रजत और एक कांस्य पदक है.

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment