उर्वरक उत्पादन करने में मदद कर सकती है 'बीओनिक पत्ती'

Last Updated 03 Apr 2017 07:12:16 PM IST

वैज्ञानिकों ने 'बीओनिक पत्ती' विकसित की है जो किसानों को अपना खुद का उर्वरक उत्पादन करने में मदद कर सकता है और भारत जैसे विकासशील देशों में फसल उत्पादन को बढ़ाकर खाद्य संकट को टालने की क्षमता रखता है.


फाइल फोटो

अगली हरित क्रांति में योगदान देने के लिए शोधकर्ता उर्वरक को बनाने के लिए कृत्रिम पत्ती का निर्माण कर रहे हैं.

कृत्रिम पत्ती एक ऐसी सामग्री है जो धूप में रखे जाने पर पानी को हाइड्रोजन और ऑक्सीजन में जोड़े कर अलग अलग करते हुए प्राकृतिक पत्ती की नकल प्रस्तुत करता है.



अमेरिका में हार्वर्ड विश्वविद्यालय के डेनियल नोसेरा ने कहा कि जब आपके पास विशाल केन्द्रीकृत प्रसंस्करण एवं विशाल आधारभूत ढांचा हो तो आप आसानी से उर्वरक बना सकते हैं और इसकी आपूर्ति कर सकते हैं.

उन्होंने कहा कि लेकिन अगर आप भारत में किसी गांव में गंदे पानी के साथ इसे करना चाहें तो इस बात को भूल जाइये.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment