रोबोट पत्रकार का पहला समाचार लेख प्रकाशित

Last Updated 18 Jan 2017 08:52:03 PM IST

चीन के एक अखबार में पहली बार एक रोबोट पत्रकार का 300 शब्दों का एक लेख छपा जिसे उसने महज एक सेकंड में लिखा था.


(फाइल फोटो)

वैज्ञानिकों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि गुआंगझोऊ के \'सदर्न मेट्रोपोलिस डेली\' में प्रकाशित हुआ लेख वसंत उत्सव के दौरान यात्रियों की भारी भीड़ से संबंधित है.
   
इस तरह के रोबोट का अध्ययन एवं विकास करने वाली टीम के नेतृत्वकर्ता और पेकिंग विविद्यालय के प्रोफेसर वान शियाओजुन ने बताया कि रोबोट शियाओ नान ने एक सेकेंड में ही खबर लिख दी और वह छोटी खबर एवं लंबी खबर दोनों लिख सकता है.
   
उन्होंने कहा, \'\'सहयोगी संवाददाताओं से तुलना की जाए तो शियाओ नान की आंकड़े के विश्लेषण की क्षमता बेहतर है और वह ज्यादा तेजी से खबर लिखता है.\'\'
   
चाइना डेली अखबार के अनुसार शियाओजुन ने कहा, \'\'लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि बुद्धिमान रोबोट जल्द ही संवाददाताओं की पूरी तरह जगह ले लेंगे.\'\'
   
इस तरह के प्रयोगों से सरकारी मीडिया संगठनों के कर्मचारियों में बेचैनी का माहौल है क्योंकि उन्हें डर है कि भविष्य में वह अपनी नौकरियां गंवा सकते हैं.


   
प्रोफेसर ने कहा कि इस समय रोबोट व्यक्तिगत साक्षात्कार नहीं ले सकते, बाद के सवालों का सोच समझकर जवाब नहीं दे सकते और किसी साक्षात्कार या बातचीत में खबर का कोण नहीं पकड़ सकते.
   
उन्होंने कहा, \'\'लेकिन रोबोट अखबारों एवं संबंधित मीडिया और साथ ही संपादकों एवं संवाददाताओं की मदद कर अतिरिक्त सहायकों के रूप में काम कर पाएंगे.\'\'

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment