वायु प्रदूषण से मुकाबले के लिए आ रही है सौर साइकिल

Last Updated 19 Jan 2017 02:43:58 PM IST

देश में गाड़ियों से होने वाले वायु प्रदूषण को कम करने के उद्देश्य से वैज्ञानिकों ने सौर ऊर्जा से चलने वाली एक नयी साइकिल डिजाइन की है जो कम लागत वाली, पर्यायवरण के अनुकूल होने के साथ ही दुपहिया मोटर वाहनों का विकल्प बन सकती है.


(फाइल फोटो)

इस साइकिल के अगले साल तक बाजार में आने की उम्मीद है.
   
शोधकर्ताओं का कहना है कि, सौर ऊर्जा से चलने के साथ ही साइकिल में पैडल का भी विकल्प दिया गया है. साइकिल की कीमत 12 से 15 हजार रूपये के बीच हो सकती है.
   
उनके मुताबिक, साल 2014-15 में भारत दुनिया का छठा सबसे ज्यादा मोटर गाड़ियां बनाने वाला देश था. इस दौरान दो करोड़ 34 लाख गाड़ियों का उत्पादन हुआ.


   
तमिलनाडु के अन्ना विविद्यालय से संबद्ध डॉ. एनजीपी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के एस.ए.पुवियारासु ने भाषा से कहा, \'\'हम सौर ऊर्जा से चलने वाली साइकिल का इस्तेमाल कर देश में गाड़ियों से होने वाले प्रदूषण में 60 फीसदी की कमी ला सकते हैं.\'\'

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment