UK Board Result 2024 : उत्तराखंड में 10वीं और 12 वीं का बोर्ड रिजल्ट 30 अप्रैल को होगा जारी

Last Updated 23 Apr 2024 09:03:27 AM IST

UK Board Result 2024 : उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम 30 अप्रैल को जारी किए जाएंगे।। इस बार 10वीं और 12वीं में 2,01,737 छात्रों ने परीक्षा दी है। वहीं, इसी दिन अंक सुधार द्वितीय का रिजल्ट भी घोषित किया जाएगा।


UK Board Result 2024

विद्यालयी शिक्षा परिषद की ओर से 30 अप्रैल को सुबह 11:30 बजे उत्तराखंड बोर्ड के सभापति की मौजूदगी में परीक्षा परिणाम जारी किए जाएंगे।

ये परीक्षा परिणाम रामनगर के उत्तराखंड बोर्ड मुख्यालय से घोषित किये जायेंगे। इसके साथ ही अंक सुधार द्वितीय का रिजल्ट भी जारी किया जाएगा।

उत्तराखंड बोर्ड के सभापति महावीर सिंह बिष्ट इस परीक्षा परिणाम की घोषणा रामनगर के एनेक्सी भवन में करेंगे। इस बार उत्तराखंड बोर्ड में 10वीं में 1,16,823 और 12वीं में 94,914 परीक्षार्थी शामिल हुए थे।

उल्लेखनीय है कि इस साल बोर्ड की परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू होकर 16 मार्च को तक चली थीं। इसमें 10वीं और 12वीं में 2,01,737 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी है।

दसवीं में 1,16,823 जबकि 12वीं में 94,914 परीक्षार्थियों ने बोर्ड एग्जाम दिया था। वहीं, बोर्ड परीक्षाओं के लिए उत्तराखंड में 156 संवेदनशील और छह अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।

 

आईएएनएस
देहरादून


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment