Silkyara Tunnel : प्रभारी मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने चिल्याड़ीसौड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण

Last Updated 24 Nov 2023 07:38:15 AM IST

Silkyara Tunnel Accident : उत्तरकाशी टनल हादसे में रेस्क्यू ऑपरेशन आखिरी चरण में है। सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को शुक्रवार तक निकाले जाने की संभावना है।


अभी करीब 10 से 12 मीटर की ड्रिलिंग बाकी है। टनल में फंसे इन मजदूरों को टनल से बाहर निकालते ही अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा इसलिए उत्तरकाशी प्रभारी मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने चिल्याड़ीसौड़ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया।

मंत्री ने सुरंग में फंसे मजदूरों को निकालकर अस्पताल लाने के लिए बने विशेष वार्ड की व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने चिकित्सकों की टीम से कहा कि रेस्क्यू कर बाहर आने के बाद मजदूरों को यहां लाया जाना है, इसलिए अलर्ट मोड पर रहें।

यहां 24 घंटे अपनी सेवाएं दें। प्रभारी मंत्री ने कहा कि यह राज्य सरकार के लिए परीक्षा की घड़ी है, सभी चिकित्सक भी अपना धर्म पूरी तन्मयता के साथ निभाएं। इस दौरान मंत्री ने विशेष वार्ड में बिजली, पानी, आईसीयू, दवाओं, उपकरण आदि की व्यवस्था के बारेे में जानकारी ली।

 

आईएएनएस
उत्तरकाशी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment