रुद्रप्रयाग में सतपाल महाराज ने 6 करोड़ से ज्यादा की योजनाओं का किया शिलान्यास

Last Updated 13 Dec 2022 07:25:35 AM IST

उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज इन दिनों रुद्रप्रयाग जिले के दौरे पर हैं। वह रुद्रप्रयाग जिले के प्रभारी मंत्री भी हैं।


रुद्रप्रयाग में सतपाल महाराज ने 6 करोड़ से ज्यादा की योजनाओं का किया शिलान्यास

उन्होंने सोमवार को रुद्रप्रयाग जिले के लिए 6 करोड़ रुपये से ज्यादा की योजनाओं का शिलान्यास किया। महाराज ने कहा कि आगामी यात्रा सीजन शुरू होने से पूर्व केदारनाथ धाम को जोड़ने वाले एनएच को गड्डा मुक्त किया जाएगा। साथ ही जो भी भूस्खलन प्रभावित जोन हैं, उनका ट्रीटमेंट किया जाए। मंत्री ने कहा कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। हालांकि उन्होंने यह भी स्वीकार किया है कि रुद्रप्रयाग जिले की सड़कों में जगह-जग गड्ढे हो गए हैं। इन सड़कों को मरम्मत बहुत जरूरी है।

रुद्रप्रयाग में केदारनाथ धाम यात्रा से जुड़े विभागों की बैठक लेते हुए पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि देश-विदेश से यहां आने वाले भक्तों और पर्यटकों को बेहतर सुविधा देने सरकार का प्रयास है। इसके लिए सबसे पहले यहां की सड़कों की स्थिति को बेहतर किया जाना बेहद जरूरी है।

उन्होंने कहा कि इस साल यात्रा सीजन में जिन चुनौतियों का सामना करना पड़ा। उनको पहले ही दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए अभी से युद्ध स्तर पर कार्य जारी हो गए हैं। एनएच विभाग को अप्रैल माह तक कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं। अप्रैल माह तक केदारनाथ हाईवे की बदहाल स्थिति को सुधारा जाए और चारधाम परियोजना के तहत जो भी कार्य होने हैं, उन्हें पूरा किया जाय।



साथ ही, उन्होंने कहा कि रुद्रप्रयाग जनपद की सड़कों की स्थिति बेहद ही दयनीय है। सड़कों की स्थिति सुधारने के लिये लोक निर्माण विभाग और पीएमजीएसवाई को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अधिक यात्रियों के आने से जो दिक्कतें पैदा हो जाती हैं। साथ ही चढ़ाई चढ़ने में बुजुर्ग यात्रियों को दिक्कतें होती हैं। इन चुनौतियों पर भी कार्य किया जा रहा है।

इससे पहले, पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने छह करोड़ 25 लाख 62 हजार की विकास योजनाओं का शिलान्यास किया।

आईएएनएस
रुद्रप्रयाग


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment