उत्तराखंड STF ने 5 हजार का इनामी बदमाश पकड़ा, छात्रों पर की थी दिनदहाड़े फायरिंग
Last Updated 13 Dec 2022 07:30:14 AM IST
हरिद्वार के रुड़की स्थित क्वांटम कॉलेज के बाहर छात्रों पर दिनदहाड़े फायरिंग करने वाला 5 हजार का इनामी बदमाश को उत्तराखंड एसटीएफ ने हरिद्वार से गिरफ्तार किया है।
![]() उत्तराखंड STF ने 5 हजार का इनामी बदमाश पकड़ा, छात्रों पर की थी दिनदहाड़े फायरिंग |
आरोपी क्वांटम कॉलेज रुड़की के बाहर सड़क पर छात्रों के ऊपर दिनदहाड़े फायरिंग के मामले में वांछित था, जिसके बाद पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी।
एसटीएफ ने कहा कि आरोपी पर हरिद्वार के रुड़की स्थित क्वांटम कॉलेज के बाहर छात्रों पर दिनदहाड़े फायरिंग करने का आरोप है, और घटना के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था, जिसे उत्तराखंड एसटीएफ ने हरिद्वार क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है।
उत्तराखंड एसटीएफ ने मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त को हरिद्वार इलाके से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया। और आरोपी अंशुल यादव के खिलाफ थाना भगवानपुर में मामला दर्ज है।
| Tweet![]() |