सीमांत गांव माणा में रिलायंस 4-जी सेवा शुरू

Last Updated 11 Dec 2022 07:43:36 AM IST

उत्तराखंड में चमोली जिले के बदरीनाथ धाम में शनिवार को विधिवत पूजा-अर्चना के बाद माणा गांव में रिलायंस 4जी टावर के उद्घाटन (Reliance 4G tower) के साथ 4-जी सेवा शुरू हो गई है।


सीमांत गांव माणा में रिलायंस 4-जी सेवा शुरू

प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वर्चुअल रूप से रिलायंस 4 जी सेवाओं का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय वर्चुअली मौजूद रहे।

साथ ही रिलायंस जियो की पूरी टीम एवं देश के पहले गांव माणा के ग्राम प्रधान पीतांबर मोल्फा जियो टावर के उदघाटन के अवसर पर बदरीनाथ धाम में मौजूद रहे।

धामी ने अपने वीडियो संदेश में बदरीनाथ धाम तथा देश के पहले गांव माणा में रिलायंस 4 जी सेवा शुरू करने हेतु रिलायंस जियो की प्रशंसा की।

उन्होंने कहा, रिलायंस जिओ 4 -जी सेवा शुरू करनेवाला पहला आपरेटर बन गया है। इस 4-जी सेवा से तीर्थयात्रियों, देश की सुरक्षा में तैनात सैन्यबलों और स्थानीय जनता को लाभ मिलेगा। 

बदरीनाथ तथा केदारनाथ मंदिर को रिलायंस जियो द्वारा डेडीकेटेड कनेक्टीविटी लाइनें उपलब्ध कराई गई है।

धामी ने कहा, यात्रा वर्ष 2022 में सोनप्रयाग से केदारनाथ धाम तक रिलायंस जियो ने 4-जी कनेक्टिविटी सुविधा उपलब्ध कराई जा चुकी है। जिससे चारधाम यात्रियों तथा हेमकुंट साहिब लोकपाल तीर्थ पहुंचनेवाले तीर्थयात्रियों को सुविधा मिली है।

वार्ता
देहरादून


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment