आज से चार दिवसीय उत्तराखंड प्रवास पर भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय

Last Updated 14 Oct 2022 04:15:41 PM IST

भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय आज से हल्द्वानी से अपने चार दिवसीय प्रवास पर उत्तराखंड पहुंच रहे हैं।


भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय

प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान के अनुसार 14 अक्टूबर यानी आज शुक्रवार से हल्द्वानी से शुरू अपने प्रवास के दौरान विजयवर्गीय बूथ व मंडल स्तर की बैठकों में भाग लेने के साथ साथ मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष, सांसद, विधायक समेत वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे।

15 अक्टूबर को बूथ स्तर व मंडल स्तर की बैठक में प्रतिभाग करेंगे। दोपहर मे प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित करेंगे और रात्रि प्रवास के लिए वह हरिद्वार पहुंचेंगे।

16 अक्टूबर को देहरादून में प्रदेश अध्यक्ष व प्रदेश महामंत्री संगठन के साथ सांगठनिक विषयों पर विस्तार से चर्चा कर पार्टी के मीडिया व सोशल मीडिया पदाधिकारियों से भी संवाद करेंगे।

इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री से साथ मुलाकात के बाद विजयवर्गीय रात्रि प्रवास से पहले पार्टी कार्यकर्ता के घर भोजन करेंगे। अपने दौरे के अंतिम दिन 17 अक्टूबर को वह मेयर, जिला पंचायत अध्यक्षों, ब्लॉक प्रमुख, सहकारी समिति व अन्य जन प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे। इसी दिन दोपहर में पत्रकार वार्ता व सांसदों से मुलाकात के बाद रात्रि में दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।

आईएएनएस
देहरादून


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment