भारी बारिश और बादल फटने से भूस्खलन, शिमला-कालका हाईवे हुआ क्षतिग्रस्त

Last Updated 20 Aug 2022 09:01:27 PM IST

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और बादल फटने के बीच शनिवार को शोघी के पास भारी भूस्खलन के कारण शिमला-कालका राष्ट्रीय राजमार्ग 5 क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे यातायात बाधित हो गया।


एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, हालांकि शोघी-मेहली बाईपास से यातायात को डायवर्ट कर दिया गया है।

एक अन्य घटना में, राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के निदेशक सुदेश मोख्ता, शिमला जिले के ठियोग के पास भूस्खलन के बाद उनकी कार के मलबे की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। सभी उत्तर प्रदेश के थे।

घायलों को राज्य की राजधानी से करीब 30 किलोमीटर दूर ठियोग के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हिमाचल में बीती रात से हो रही भारी बारिश के बाद मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने सभी उपायुक्तों को नुकसान की रिपोर्ट देने के लिए अलर्ट रहने का निर्देश दिया है। मंडी, चंबा और कांगड़ा जिलों में बुनियादी ढांचे का नुकसान हुआ है।

आईएएनएस
शिमला


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment