नरसिंहानंद को 14 दिन की न्यायिक हिरासत

Last Updated 17 Jan 2022 01:26:10 AM IST

हरिद्वार की एक अदालत ने हाल में धर्मसंसद का आयोजन कराने वाले यति नरसिंहानंद को रविवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।


नरसिंहानंद को 14 दिन की न्यायिक हिरासत

इससे पहले स्वामी नरसिंहानंद की सर्वानंद घाट से गिरफ्तारी के बाद उनके समर्थक भड़क उठे और उन्होंने थाने के बाहर खूब हंगामा किया।

हरिद्वार पुलिस थाने के थानाध्यक्ष रकिंदर सिंह कठैत ने बताया, नरसिंहानंद को रोशनाबाद जेल भेजा गया है।

उन्होंने बताया, आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 295 (क) और 509 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में डासना मंदिर के मुख्य पुजारी नरसिंहानंद को गंगा तट पर सर्वानंद घाट से शनिवार रात गिरफ्तार किया गया था जहां वह धर्म संसद मामले में एक अन्य आरोपी जितेंद्र नारायण त्यागी उर्फ वसीम रिजवी की गिरफ्तारी के विरोध में ‘सत्याग्रह‘ कर रहे थे।

हिंदू धर्म ग्रहण करने के बाद अपना नाम बदलकर त्यागी बने रिजवी भी जेल में हैं।

नरसिंहानंद ने हरिद्वार में 17 से 19 दिसम्बर तक धर्म संसद का आयोजन किया था जहां कुछ वक्ताओं ने मुसलमानों के खिलाफ कथित तौर पर घृणा फैलाने वाले भाषण दिए थे।

भाषा
देहरादून


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment