उत्तराखंड में जमकर बर्फबारी, बारिश से बढी ठंड

Last Updated 27 Nov 2019 03:27:28 PM IST

उत्तराखंड के ऊंचाई वाले हिमालयी क्षेत्रों में जमकर बर्फबारी होने तथा निचले इलाकों में वर्षा होने से प्रदेश में ठंड बढ गयी है।


बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री, औली, हेमकुंड साहिब, मुनस्यारी सहित प्रदेश के गढवाल और कुमांउ दोनों क्षेत्रों के उंचाई वाले इलाकों में जमकर बर्फबारी हुई और चोटियों ने बर्फ की सफेद चादर ओढ ली।  

 

प्रदेश के निचले इलाकों में भी रूक-रूक कर कल से शुरू हुई बारिश आज भी जारी रही जिससे मौसम सर्द हो गया। मौसम के मिजाज में आयी इस तब्दीली से प्रदेश में ठंड बढ गयी है।  

फिलहाल एकाध दिन ऐसा ही मौसम बने रहने की संभावना है। मौसम विभाग द्वारा यहां जारी पूर्वानुमान के अनुसार, प्रदेश के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग तथा पिथौरागढ़ जिलों के 3000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर कहीं-कहीं भारी बफऱ्बारी हो सकती है जबकि कहीं-कहीं विशेषकर देहरादून, नैनीताल, दिहरी, पौड़ी तथा हरिद्वार जिले में ओलावृष्टि भी हो सकती है।  

प्रदेश में ज्यादातर स्थानों पर बादल छाये रहने तथा अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना भी व्यक्त की गयी है। 

भाषा
देहरादून


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment