उत्तरकाशी में बादल फटने की घटनाओं में मरने वालों की संख्या आठ हुई, 7 लापता

Last Updated 19 Aug 2019 10:46:30 AM IST

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के आराकोट तथा आसपास के क्षेत्र में रविवार को बादल फटने और भूस्खलन की घटनाओं में मरने वालों की संख्या आठ हो गयी है जबकि सात अन्य अभी लापता हैं।


राहत और बचाव कार्य सोमवार सुबह शुरू हो गया।    

लगातार हुई भारी बारिश के बाद बादल फटने के मची तबाही का जायजा लेने पहुंचे प्रदेश के आपदा प्रबंधन सचिव अमित नेगी ने फोन पर बताया कि अभी तक प्रभावित क्षेत्र से आठ शव बरामद हो चुके हैं।    

बादल फटने और भूस्खलन की घटनाओं में आराकोट, माकुडी, मोल्डा, सनेल, टिकोची और द्विचाणु में कई मकान ढह गये थे। नेगी ने बताया कि अभी तक सात व्यक्ति लापता हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हमारा पूरा ध्यान अभी बचाव और राहत पहुंचाने पर है और बाद में ही हम इस बात का आंकलन कर पायेंगे कि इन घटनाओं में कितना नुकसान हुआ।’’   

सोमवार सुबह मौसम साफ होने पर राहत और बचाव कार्य भी शुरू हो गया। इस बीच मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के निर्देश पर आपदा प्रबंधन सचिव और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के महानिरीक्षक संजय गुंज्याल सुबह बचाव और राहत कार्यों की निगरानी के लिये हेलीकॉप्टर से आराकोट पहुंच गये।

 

 

भाषा
देहरादून


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment