उत्तराखंड के कारखाने में दुर्घटना, कई घायल

Last Updated 06 Nov 2017 01:14:23 PM IST

उत्तराखंड के एक कारखाने में एक क्रेन का हिस्सा गिरने और उसमें से पिघला हुआ लौह अयस्क मजदूरों पर गिरने से 12 से अधिक मजदूर घायल हो गए. लंधौरा क्षेत्र के राणा बार कारखाने में रविवार रात को हुई घटना में घायल हुए दो मजदूरों की हालत गंभीर बताई जा रही है और उनकी जिंदगी को खतरा है.


उत्तराखंड के कारखाने में दुर्घटना, कई घायल

कारखाने के प्रबंधन के खिलाफ लापरवाही बरतने और सरकार के कामकाज में बाधा पहुंचाने के लिए मामला दर्ज किया गया है क्योंकि प्रबंधन पुलिस को परिसर में घुसने नहीं दे रहा था और बचाव एवं राहत कार्यो में देरी कर रहा था.

पिघला हुआ लौह अयस्क एक सिलेंडर पर गिरने से उसमें विस्फोट हो गया, जिसके बाद एक जेनरेटर ने भी आग पकड़ ली.

उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार ने कहा कि सुरक्षाकर्मियों ने पुलिस को काफी देर तक अंदर घुसने नहीं दिया. पुलिस का अतिरिक्त बल बुलाए जाने के बाद ही वे अंदर जा सके और मजदूरों को बचा सके.
 

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment