देहरादून में स्वाइन फ्लू से दो और मौत, मृतकों की संख्या बढ़कर पांच हुई

Last Updated 18 Jul 2017 07:54:14 PM IST

देहरादून में स्वाइन फ्लू से पीड़ित दो और मरीजों के दम तोड़ देने से पिछले एक पखवाड़े में इस बीमारी से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर पांच हो गया है.


फाइल फोटो

प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बताया कि स्वाइन फ्लू (एच1एन1) से पीड़ित दो और मरीजों की मौत हो गयी है.

उन्होंने बताया कि 89 वर्षीय बीबी सिंघल की आज यहां के एक निजी अस्पताल में मौत हो गयी. सिंघल को स्वाइन फ्लू के लक्षणों से पीड़ित होने पर 30 जून को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

इसके अलावा, इसी बीमारी से पीड़ित रिषिकेश की रहने वाली 82 वर्षीय संतोष की कल मौत हो गयी. उन्हें दस जुलाई को अस्पताल में भर्ती किया गया था.



दो और मौतों के साथ ही देहरादून में पिछले एक पखवाड़े में इस बीमारी से मरने वालों का आंकड़ा पांच पर पहुंच चुका है.

स्वाइन फ्लू के बढ़ते मामलों से स्वास्थ्य विभाग में हडकंप मचा हुआ है. प्रदेश के स्वास्थ्य महानिदेशक ने इस संबंध में अलर्ट जारी करते हुए सभी जिलों के मुख्य चिकित्साधिकारियों को जनता को इस बीमारी के प्रति जागरूक करने और इससे निपटने के लिये जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिये हैं.

 

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment