उत्तराखंड में त्रिवेंद्र ने मंत्रियों को बांटा काम

Last Updated 24 Mar 2017 06:05:45 AM IST

आखिरकार बृहस्पतिवार देर रात मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने मंत्रियों को विभागों का वितरण कर दिया.


उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत (फाइल फोटो)

खास बात यह है कि मुख्यमंत्री ने उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरह गृह विभाग समेत 40 विभाग अपने पास रखे हैं.

कैबिनेट मंत्रियों में सतपाल महाराज को 9, प्रकाश पंत को 10, डॉ. हरक सिंह रावत को सात, मदन कौशिक को छह, यशपाल आर्य को आठ, अरविंद पांडेय व सुबोध उनियाल को छह -छह विभागों की जिम्मेदारी दी गई है. राज्यमंत्री रेखा आर्य को पांच व डॉ. ध न सिंह रावत को चार विभागों की जिम्मेदारी दी गई है.

मुख्य सचिव एस रामास्वामी ने बताया कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने कार्यभार में गृह, गोपन, कार्मिक, सतर्कता, विधि एवं न्याय, सचिवालय प्रशासन, सामान्य प्रशासन, सुराज, भ्रष्टाचार उन्मूलन एवं जनसेवा, लोक शिकायत, राज्य संपत्ति, लोक निर्माण,   ग्राम्य विकास, सूचना, ग्रामीण निर्माण विभाग, ग्रामीण सड़कें एवं ड्रेनेज नागरिक उड्डयन, ऊर्जा, वैकल्पिक ऊर्जा, चिकित्सा , स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा, आपदा प्रबंधन, राजस्व एवं भू प्रबंधन, सैनिक कल्याण, अर्ध सैनिक कल्याण, तकनीकी शिक्षा, नियोजन, वाह्य सहायतित परियोजनाएं, कारागार, नागरिक सुरक्षा एवं होमगार्ड, पर्वतीय ग्रामों में चकबंदी, औद्योगिक विकास ,लघु मध्यम एवं सूक्ष्म उद्योग, खादी ग्रामोद्योग, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, खाद्य प्रसंस्करण, सूचना प्रौद्योगिकी और जैव प्रौद्योगिकी रखे हैं.


कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज को सिंचाई, बाढ़ नियंत्रण, लघु सिंचाई, वष्रा जल संग्रहण, जलागम प्रबंधन, भारत-नेपाल उत्तराखंड नदी परियोजनाएं, पर्यटन- तीर्थाटन एवं धार्मिक मेले व संस्कृति, प्रकाश पंत को संसदीय कार्य विधायी, भाषा, वित्त, आबकारी, पेयजल एवं स्वच्छता, गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग दिया गया है.

डॉ. हरक सिंह रावत को वन एवं वन्यजीव, पर्यावरण एवं ठोस अपशिष्ट निवारण, श्रम-सेवायोजन, प्रशिक्षण, आयुष एवं आयुष शिक्षा, मदन कौशिक को शहरी विकास आवास, राजीव गांधी शहरी आवास, जनगणना, पुनर्गठन एवं निर्वाचन, यशपाल आर्य को परिवहन, समाज कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण, ग्रामीण तालाब विकास, सीमांत क्षेत्र विकास, परिक्षेत्र विकास एवं प्रबंधन, पिछड़ा क्षेत्र विकास, अरविंद पांडेय को विद्यालयी शिक्षा, प्रौढ़ शिक्षा, संस्कृत शिक्षा, खेल, युवा कल्याण व पंचायती राज, सुबोध उनियाल को कृषि, कृषि विपणन, कृषि प्रसंस्करण, कृषि शिक्षा, उद्यान एवं फलोद्योग व रेशम विकास का दायित्व दिया गया है. राज्यमंत्रियों में रेखा आर्य को महिला कल्याण एवं बाल विकास पशुपालन, भेड़ एवं बकरी बालन, चारा एवं चारागाह विकास और मत्स्य विकास, डॉ. धन सिंह रावत को सहकारिता, उच्च शिक्षा दुग्ध विकास एवं प्रोटोकॉल का दायित्व दिया गया है.

समयलाइव डेस्क ब्यूरो


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment