उत्तराखण्ड के राज्यपाल ने रावत को सरकार बनाने का न्यौता दिया

Last Updated 17 Mar 2017 08:48:35 PM IST

उत्तराखंड के राज्यपाल डॉ. कृष्णकान्त पाल ने शुक्रवार को भाजपा विधानमंडल के नवनिर्वाचित नेता त्रिवेंद्र सिंह रावत को राज्य का मुख्यमंत्री नियुक्त करते हुए उन्हें सरकार बनाने के लिये आमंत्रित किया.


कृष्णकान्त पाल और त्रिवेंद्र सिंह रावत

देहरादून में राजभवन से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, राज्यपाल ने संविधान के अनुच्छेद 164 (1) के अधीन प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए रावत को उत्तराखण्ड का मुख्यमंत्री नियुक्त किया और उन्हे सरकार बनाने के लिये आमंत्रित किया.

रावत पद एवं गोपनीयता की शपथ लेने की तिथि से कार्यभार ग्रहण करेंगे. राज्यपाल डॉ. पाल शनिवार को तीन बजे देहरादून के परेड ग्राउण्ड में राज्य के मनोनीत मुख्यमंत्री एवं उनके मंत्रिमण्डल को शपथ दिलायेंगे.

इससे पहले शुक्रवार को शाम भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल के समक्ष भाजपा के निर्वाचित नेता त्रिवेन्द्र सिंह रावत के नेतृत्व में सरकार बनाने का दावा प्रस्तुत किया था.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment