तेंदुए ने छह साल की बालिका को निवाला बनाया
Last Updated 22 Feb 2017 10:26:25 AM IST
उत्तराखंड के टिहरी जिले में तेंदुए ने एक छह वर्षीय बालिका को अपना निवाला बना लिया.
![]() (फाइल फोटो) |
टिहरी के प्रभागीय वन अधिकारी कोकोरोसो ने बताया कि देर रात हुई इस घटना में तेंदुआ घर के आंगन से बालिका को उठा कर 500 मीटर दूर झाड़ियों में ले गया.
उन्होंने बताया कि हालांकि, लड़की के घरवालों के चिल्लाने पर एकत्रित हुए ग्रामीणों के शोरगुल में तेंदुआ लड़की को छोडकर भाग गया. लेकिन जब तक लड़की के घरवाले मौके पर पहुंचे तब तक वह दम तोड़ चुकी थी.
ग्रामीणों की शिकायत है कि तेंदुए के क्षेत्र में दिखायी देने के बारे में वन विभाग को पहले भी सूचित किया गया था लेकिन समय रहते उसने कोई कदम नहीं उठाया.
वन अधिकारी ने कहा कि तेंदुए को पकड़ने के लिये क्षेत्र में पिंजरा लगाया जा रहा है.
| Tweet![]() |