| ||||
टीचर ने बनाया छात्रा का MMS | ||||
![]() | |
|
उत्तराखण्ड के गैरार क्षेत्र में एक टीचर ने छात्रा का रेप कर उसका एमएमएस बना डाला.
46 वर्षीय शिक्षक राजेंद्र थापा ने दो साल पहले 17 साल की आठवीं कक्षा की एक छात्रा का रेप किया था. उसने इस रेप का एमएमएस बनाया और उसे तमाम लोगों को सर्कुलेट कर दिया.
दो साल बाद अब जब लड़की के घरवालों को एमएमएस की जानकारी हुई तो आरोपी शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया. पीड़ित लड़की अब दसवीं की छात्रा है.
पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक बागेश्वर में कैथाट गांव के रहने वाले राजेंद्र थापा ने दो साल पहले छात्रा का गैरार जूनियर हाई स्कूल में रेप किया था.
उसने अपने अपराध का वीडियो भी बनाया था जिसे उसने बाद में सर्कुलेट कर दिया. परिजन ने शिकायत दर्ज कराई कि उसने 17 वर्षीय लडकी से बलात्कार किया और इसका एमएमएस भी बनाया.
रिपोर्ट के मुताबिक जिले के कठैत गांव के रहने वाले थापा ने लडकी से तब बलात्कार किया जब वह गैरार जूनियर उच्च विद्यालय में आठवीं की छात्रा थी और बाद में उसने एमएमएस को कई लोगों को भेजा. लडकी अब दसवीं कक्षा में पढती है.
पुलिस ने कहा कि लड़की के परिवार वालों को जब एमएमस के बारे में जानकारी मिली तब उन्हें बलात्कार का पता चला.
पुलिस ने बताया कि थापा पर आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया है.
|