यूपी : सातवें चरण में 57.53 फीसद मतदान
उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में सातवें और अंतिम चरण में नौ जिलों की 54 सीटों पर सोमवार को करीब 57.53 प्रतिशत मतदान हुआ।
![]() यूपी : सातवें चरण में 57.53 फीसद मतदान |
मतगणना दस मार्च को होगी और संभवत: उसी दिन सभी 403 सीटों के चुनाव परिणाम सामने आ जाएंगे।
चुनाव आयोग ने देर रात मतदान प्रतिशत का आधिकारिक ऐलान नहीं किया था मगर चुनाव आयोग के मोबाइल एप वोटर टर्नआउट से रात साढ़े दस बजे तक अनुमानित 57.53 फीसद लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान का यह आंकड़ा देर रात तक बढ़ने का अनुमान है।
वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में 59.56 फीसद मतदान हुआ था। सात चरणों में संपन्न मौजूदा चुनाव के हर चरण में 2017 के विस चुनाव की तुलना में कम मतदान हुआ है।
वोटर टर्नआउट से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक चंदौली में सर्वाधिक 61.99 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि आजमगढ़ में सबसे कम 55.48 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
इसके अलावा गाजीपुर में 56.54 फीसद लोग वोट डालने के लिए मतदान केंद्रों तक पहुंचे। वहीं, वाराणसी में 58.80 प्रतिशत, जौनपुर जिले में 56.45 प्रतिशत, मऊ में 57.02 प्रतिशत, सोनभद्र में 60.74 प्रतिशत, मिर्जापुर में 58.89 प्रतिशत और भदोही में 56.90 प्रतिशत मतदान हुआ।
सातवें चरण के मतदान में 2.06 करोड़ मतदाताओं ने 75 महिला प्रत्याशियों समेत 613 उम्मीदवारों के भाज्ञ का फैसला ईवीएम में कैद कर दिया है।
| Tweet![]() |