उत्तर प्रदेश के मतदाताओं की होली रंगीन होने वाली है : केंद्रीय मंत्री महेंन्द्र नाथ पांडेय

Last Updated 07 Mar 2022 06:31:47 PM IST

उत्तर प्रदेश में सातवें एवं अंतिम चरण के लिए मतदान जारी है। केंद्रीय मंत्री महेंन्द्र नाथ पांडेय ने परिवार के साथ मतदान करने के बाद यह दावा किया कि इस बार उत्तर प्रदेश के मतदाताओं की होली रंगीन होने वाली है।


केंद्रीय मंत्री महेंन्द्र नाथ पांडेय

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले की नगौरा विधानसभा सीट के बूथ संख्या-136 पर मतदान करने के बाद केंद्रीय मंत्री महेंन्द्र नाथ पांडेय ने कहा कि पिछले दो वर्षों में कोरोना की महाआपदा के समय दलितों, पिछड़ों, गरीबों की सबसे ज्यादा मदद मोदी और योगी सरकार ने की है। इसलिए प्रदेश के मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर भाजपा के पक्ष में मतदान किया है और 10 मार्च को एक बार फिर से प्रदेश में भाजपा की ही सरकार बनने जा रही है। उन्होंने दावा किया कि डबल इंजन की सरकार ने उत्तर प्रदेश का तेजी से विकास किया है और 10 मार्च के बाद एक बार फिर से इसी लक्ष्य के साथ जनता की सेवा करने जा रही है। छुट्टा जानवरों से होने वाले परेशानी का असर चुनाव में पड़ने के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं किसानों को आश्वासन दिया है और लोगों को उनके आश्वासन पर पूरा भरोसा है।

आपको बता दें कि, सोमवार को उत्तर प्रदेश में सातवें और अंतिम चरण के तहत प्रदेश के 9 जिलों की 54 सीटों पर मतदान जारी है। इस चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के विधानसभा सीटों पर भी मतदान हो रहा है। भाजपा को कड़ी टक्कर देने वाले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ में भी इसी चरण में मतदान हो रहा है। वाराणसी और आजमगढ़ के साथ-साथ सोमवार को अंतिम चरण में चंदौली, भदोही, मिर्जापुर, रॉबर्ट्सगंज, गाजीपुर, मऊ और जौनपुर जिले में भी वोटिंग हो रही है।

उत्तर प्रदेश सहित पांचों राज्यों में 10 मार्च को मतगणना होगी।

आईएएनएस
नई दिल्ली/ गाजीपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment