पांचवें चरण में सपा-बसपा का सूपड़ा साफ, भाजपा जाएगी 300 पार : अमित शाह

Last Updated 02 Mar 2022 07:28:23 PM IST

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि चुनाव के पांच चरणों में सपा और बसपा का सूपड़ा साफ हो चुका है। उन्होंने कहा कि छठे और सातवें चरण को मिलाकर भाजपा को 300 के पार जाना है। केद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बुधवार को चंदौली और जौनपुर जिलों में जनसभा को संबोधित किया।


गृहमंत्री अमित शाह

केद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि विधानसभा चुनाव के पांच चरणों में सपा-बसपा का सूपड़ा साफ हो गया हैं, जबकि छठवें सातवें चरण में भाजपा 300 पार हो जाएगी।

गृह मंत्री कहा कि भाजपा ने कानून का राज लाया, माफिया को समाप्त कर दिया। पांच सालों में योगी जी ने चुन चुनकर माफिया को या तो ऊपर भेजवा दिया या फिर वह जेल में डर के बंद हो गए। भू माफिया से भूमि मुक्त कराकर गरीबों का घर बनवा दिया। उत्तर प्रदेश दूध, चीनी, अदरक के उत्पादन में नम्बर वन है। अखिलेश की सरकार में उत्तर प्रदेश खून करने, दुष्कर्म, डकैती के मामले में नम्बर वन था।

उन्होंने कहा कि सपा की सरकार में गोली और र्छे बनते थे और भाजपा की सरकार में सेना के लिए मिसाइलें और गोले बन रहे हैं, जो पाकिस्तान से देश की सुरक्षा कर रहे हैं। गन्ना चीनी और दूध उत्पादन में उत्तर प्रदेश देश का नंबर वन राज्य बना है।

गृह मंत्री ने आगे कहा कि अखिलेश की आंखों पर एक ऐनक है, जिससे वह एक ही जाति व दूसरे ऐनक से एक ही धर्म दिखाई देता है। भारतीय जनता पार्टी ही विकास की काम करती है। मोदी जी ने माताओं व बहनों को एक करोड़ 67 लाख घरों में सिलेंडर दिया है। होली व दीपावली पर मुफ्त में सिलेंडर दिया जाएगा।

अमित शाह ने कहा कि बिजली एक करोड़ 47 लाख घरों में बिजली पहुंचाने का काम किया। किसानों के एकाउंट में पैसा भेजने का काम मोदी सरकार ने किया। सरकार बनने पर अगले पांच साल तक किसानों को बिजली का बिल नहीं भरना होगा।

आईएएनएस
जौनपुर/ गाजीपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment