यूपी : छठे चरण का चुनाव प्रचार थमा

Last Updated 02 Mar 2022 01:55:18 AM IST

यूपी विधानसभा चुनाव के छठे चरण के लिए मुख्यमंत्री योगी के प्रतिष्ठापक चुनाव क्षेत्र गोरखपुर समेत 10 जिलों के 57 विधानसभा क्षेत्रों में मंगलवार को प्रचार समाप्त हो गया।


यूपी में छठे चरण का चुनाव प्रचार थमा

इस चरण की सभी सीटों पर तीन मार्च को मतदान होगा।  

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि छठे चरण के चुनाव के लिए मंगलवार शाम छह बजे के बाद से प्रचार पर प्रभावी रूप से रोक लग गई है।

छठे चरण में कुल 676 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं।

वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में इन 57 सीटों में 46 सीटें भाजपा और दो सीटें उसके सहयोगी दलों अपना दल (एस) और सुभासपा ने जीती थी।

भाषा
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment