मोदी जी एजेंसियां हटाइए, पता चल जाएगा आतंकी कौन : केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लखनऊ में जनसम्पर्क के दौरान कवि व आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता कुमार विश्वास को लेकर बयान दिया है।
![]() दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल |
उन्होंने कहा कि भाजपा ने सारी एजेंसियों के छापे पड़वाए, लेकिन उनको कुछ नहीं मिला। मेरे पूछने पर उन्होंने कहा कि गाज़ियाबाद में कोई कवि है, जिसने बताया कि केजरीवाल आतंकवादी है।
मोदी जी सारी एजेंसियों को हटाइए और उस कवि को रखिए। वह बताएंगे कि कौन आतंकवादी है। कुमार विश्वास ने उन पर पंजाब चुनाव जीतने के लिए देश विरोधी लोगों से मदद लेने का आरोप लगाया था।
केजरीवाल ने सोमवार को यहां लखनऊ के रिफा-ए-आम क्लब कैसरबाग में जनसभा के बाद एक प्रश्न जवाब में बोल रहे थे।
उन्होंने कांग्रेस पर भी हमला बोला। केजरीवाल ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से ये राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, अमित शाह और मोदी चारों मिलकर कह रहे हैं केजरीवाल आतंकवादी है। खूब जोर जोर से कह रहे हैं केजरीवाल आतंकवादी है। मैं आतंकवादी हूं भाईसाहब।
पिछले पांच सालों से केंद्र में मोदी का राज है। यूपी में योगी जी का राज है। 70 साल से देश में कांग्रेस और बीजेपी का ही राज रहा है। इनके 70 साल राज करने के बाद भी इनके पास एक काम गिनाने को नहीं।
| Tweet![]() |