'अखिलेश यादव के साथ है मेरा मुकाबला', बोले चाचा शिवपाल सिंह यादव

Last Updated 20 Feb 2022 10:29:38 AM IST

इटावा के जसवंतनगर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे शिवपाल सिंह यादव ने कहा है कि इस बार के विधानसभा चुनाव में उनका मुख्य मुकाबला अखिलेश यादव के साथ है।


शिवपाल सिंह यादव (फाइल फोटो)

अपने गांव सैफई के अभिनव विद्यालय में मतदान करने के बाद आईएएनएस से बात करते हुए शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि वो इससे पहले पांच बार जसवंतनगर विधानसभा से चुनाव जीत चुके हैं और हर बार जीत का अंतर बढ़ता ही जा रहा है लेकिन इस बार उनका मुख्य मुकाबला बगल की सीट करहल से विधानसभा चुनाव लड़ रहे अपने ही भतीजे अखिलेश यादव के साथ है।

आईएएनएस के साथ खास बातचीत में शिवपाल सिंह यादव ने मुस्कुराते हुए दावा किया कि समाजवादी पार्टी जसवंतनगर ( जहां से वो स्वयं चुनाव लड़ रहे है ) और करहल ( जहां से अखिलेश यादव चुनाव लड़ रहे है) दोनों ही विधानसभा सीटें एक लाख से ज्यादा के अंतर से जीतने जा रही है और दोनों में यह मुकाबला चल रहा है कि कौन ज्यादा मतों से चुनाव जीतता है। हालांकि इसके साथ ही शिवपाल सिंह यादव ने यह दावा भी किया कि उन्होंने इस बार करहल के मतदाताओं से यह अपील की है कि वो अखिलेश को ज्यादा मतों से विजयी बनाए।

अखिलेश यादव की बस में बैठने के लिए उन्हें सीट नहीं मिलने को भाजपा द्वारा मुद्दा बनाए जाने को लेकर भाजपा नेताओं पर पलटवार करते हुए शिवपाल सिंह यादव ने आईएएनएस से कहा कि हमारा पूरा परिवार एकजुट हो गया है, नेताजी ( मुलायम सिंह यादव ) ने मुझे अपने बगल में बैठा लिया है , इससे परेशान होकर ही भाजपा नेता ऐसी बातें कर रहे हैं।

प्रदेश में भाजपा को हराने का दावा करते हुए शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि अखिलेश यादव के नेतृत्व में बना गठबंधन 300 से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करने जा रहा है और प्रचंड बहुमत के साथ अखिलेश यादव मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं।

 

आईएएनएस
सैफई/इटावा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment