बुलेट ट्रेन की स्पीड से दौड़ रही भाजपा : योगी

Last Updated 17 Feb 2022 04:51:58 AM IST

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कहा कि उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी अबकी बार 300 पार के लक्ष्य के साथ बुलेट ट्रेन की रफ्तार से दौड़ रही है।


उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

उसे रोकने के विपक्षी दलों के सारे प्रयास नाकाम साबित होंगे।

बुंदेलखंड के महोबा में एक सभा को संबोधित करते हुए योगी ने कहा कि नाम से समाजवादी, काम से तमन्चावादी और परिवारवादी लोगों को सूबे की तरक्की रास नहीं आ रही है। वे सैफई की शाम की रंगीनियों को भुला नहीं पा रहे हैं।

माफिया के काले कारनामों पर रोक लग गई है। यही कारण है कि कमाई के सभी रास्ते बंद हो जाने से चाचा-भतीजा की परेशानी बढ़ गई है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों ने बुन्देलखण्ड को बूंद-बूंद पानी के लिए तरसाया लेकिन भाजपा सरकार ने हर घर नल योजना से लोगों को पीने का शुद्ध पानी मुहैया कराया तो अजरुन सहायक जैसी महत्वपूर्ण परियोजना से क्षेत्र की सूखी बंजर धरती की प्यास बुझाई।

वार्ता
महोबा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment